
ये इश्क़ क्या है?
मुंतज़िर मारवाड़ी
Saturday, 23 May, 2020
Share Now
ये इश्क़ क्या है?
अगर मैं कहु..है ये दिलो का मेल
तो आख़िर मे बिछड़ना क्यु है
आख़िर ये इश्क़ क्या है?
है ये अगर एक विश्वास की डोर
तो इसे फिर तोड़ता कौन है
अगर तोड़ता है ,इनमे से कोई एक शख़्श
तो फिर ये इश्क़ कहा है?
ये इश्क़ क्या है?
है ये सब मे शामिल
तो ये दर्द, बेवफ़ाई.....ये सब भला क्या है
ये इश्क़ क्या है?
मैं पूछता हु, कभी खुद से
तु कहता है, तुझे इश्क़ है उनसे
तो बता
ये इश्क़ क्या है?
अगर है मेरी खामोशी ही जवाब
तो ये इज़हार-ए-इश्क़ भला क्या है
अगर है ये इश्क़ सबसे खूबसूरत
तो दुनिया मे फिर बुरा ही क्या है
ये इश्क़ क्या है?
क्या मेरा उनसे है ...वो है इश्क़
या उनका जिनसे है...वो है इश्क़
है अगर ये इतना आसान
तो इस जहाँ मे फिर ये नफ़रते क्यु है
कोई बता दे हमे
ये इश्क़ क्या है?