क्या तुम कोई हक़ीक़त हो या कोई सुनहरी कल्पना
मुंतज़िर मारवाड़ी
Share Now
क्या तुम कोई हक़ीक़त हो या कोई सुनहरी कल्पना
ये गुलाब की महक है या तुम करीब से गुज़रीहो
ये बस एहसास है या तुम सच मे मुझ मे सामायी हो
ये मेरे बदन की गर्माहट है या सच मे तुम मेरे करीब हो
ये मेरी दीवानगी है या तुम सच मे कुछ कह रही हो
क्या तुम सच मे मेरी हो या होने का बस एक खूबसूरत धोखा