
बहुत मुश्किल होता है...सालो बाद इश्क़ को कायम रखना...पर हमने कायम रखा
Saturday, 23 May, 2020
Share Now
बहुत मुश्किल होता है...सालो बाद इश्क़ को कायम रखना...पर हमने कायम रखा
वो दिल, वो आग, वो तुम्हारी मोहब्बत के शोले...
हा..हमने जहन में सब जलाये रखा
हर पल हर घड़ी के साथ मिटती रहती है कई यादे
हमने तुम्हारी तस्वीर को आंखो में समाये रखा
हर हकीकत के साथ टूटते रहे कई सपने...
फिर भी हमने मोहब्बत पर भरोसा कायम रखा
बदल देता है वक़्त जज़्बात मौसम लोग सब कुछ
हमने फिर भी तुम्हारा इंतज़ार कायम रखा
यकीन किसी को ना था तुम्हारे लौट आने का
लम्हे सर्द थे बहुत ...हमने फिर भी दिल का दरवाजा खुला रखा
बहुत मुश्किल होता है...सालो बाद इश्क़ को कायम रखना...पर हमने कायम रखा